
दिल से निकली हे दुआ हमारी जिन्दगी में मिले आपको खुशिया गम न दे खुदा आपको कभी चाहे तो एक ख़ुशी कम कर ले हमारी
जरूर तुमको किसी ने दिल से पुकारा होगा, एक बार तो चाँद ने भी तुमको निहारा होगा. मायूस हुवे होंगे सितारे भी उस दिन, खुदा ने जब ज़मीन पर तुम्हे उतारा होगा. जन्मदिन मुबारक..
एक दुआ मांगते हैं हम अपने भगवान् से; चाहते हैं आपकी ख़ुशी पूरे ईमान से; सब हसरतें पूरी हूँ आपकी; और आप मुस्कुराएँ दिलो जान से! जनम दिवस का हार्दीक अभ्निनंदन!
कामयाबी के हर सिखर पर तुम्हारा नाम होगा; तुम्हारे हर कदम पर दुनियां का सलाम होगा। हिम्मत से मुश्किलों का सामना करना, ऐ मेरे दोस्त; हमारी दुआ है कि वक़्त भी एक दिन तुम्हारा गुलाम होगा। जन्म दिवस मुबारक हो।
तुम्हारी इस अदा का जवाब क्या दूँ; अपने प्यारे से दोस्त को उपहार क्या दूँ; कोई अच्छा सा फूल होता, तो माली से मंगवाता; जो खुद गुलाब है, उसको क्या गुलाब दूँ। जन्म दिवस मुबारक, मेरे दोस्त।
बहुत बहुत मुबारक हो ये समां; बहुत ही नायाब लग रहा आज जहाँ; आपसे दूर हूँ स्वीकार कीजिए ये संदेश; आपके जन्मदिन से सजा है आज सारा जहाँ। जन्म दिन मुबारक।
गुलाब को गुलशन मुबारक; शायर को शायरी मुबारक; चाँद को चांदनी मुबारक; आशिक को उसकी महबूब मुबारक; हमारी तरफ से आपको जन्म दिन मुबारक।
जरूर तुमको किसी ने दिल से पुकारा होगा, एक बार तो चाँद ने भी तुमको निहारा होगा. मायूस हुवे होंगे सितारे भी उस दिन, खुदा ने जब ज़मीन पर तुम्हे उतारा होगा. जन्मदिन मुबारक..
चेह’रा आप’का खिला रहे गुलाब की तरह नाम आप’का रौशन रहे आफ़’ताब की तरह गम में भी आप हसंते रह’ना फूलों की तरह अगर हम कभी तुम्हरा साथ न दे पाये तो भी आप अप’ना जन्म’दिन मना’ते रह’ना इसी तरह
जनम दिवस् पर तुम्हारे हमेशा बहार रहे ! खुशियों से तुम्हारा घर -आँगन महकता रहे ! तुम यू ही हँसते -रहो मुस्कुराते रहो ! उन्नति की सीढियां लगातार चड़ते रहो ! सफलता तुम्हारे पग चूमे , जिन्दगी की अनेक ने’मते तुम्हे मिले ! कोई गम तुम्हारे पास न आए , खुशिया तुम्हारा घर ढूंढे […]
दिल से निकली हे दुआ हमारी जिन्दगी में मिले आपको खुशिया गम न दे खुदा आपको कभी चाहे तो एक ख़ुशी कम कर ले हमारी
आ तेरी उमर मै लिख दू चाँद सितारो से तेरा जन्मदिन में मनाऊ फूलो से, बहारो से हर एक खूबसूरती दुनिया से मै ले आऊ सजाऊ यह महफ़िल मै हर हसीन नज़ारो से.
बहुत बहुत मुबारक है ये समां बहुत ही नायाब लग रहा आज जहाँ आपसे दूर हूँ स्वीकार कीजिए ये संदेश आप के जन्मदिन से सजा है आज सारा जहाँ
खुदा करे तेरी हर चाही खुशी तुझे मिल जाए हम तेरे लिए जो दुआ करे जो भी वो उसी वक़्त पूरी हो जाए आपकी तरह ही शबनमी आपकी यादें हैं खुदा करे आप ये जन्मदिन यूँ ही पूरी साल मनाएं
आप वो फूल हो जो गुलशन में तो नही खिलते पर जिसपे आसमान के फ़रिश्ते भी फक्र करते आपकी ज़िन्दगी हद से ज़्यादा कीमती है जन्मदिन आप हमेशा मनाएं यूँ ही हँसते हँसते
हर राह आसान हो हर राह पे खुशियां हो हर दिन खुबसूरत हो ऐसा ही पूरा जीवन हो यही हर दिन मेरी दुआ हो ऐसा ही तुमहारा हर जन्मदिन हो
बार बार ये दिन आये, बार बार ये दिल गाये, तु जिये हजारों साल, यही है मेरी आर्जू, हेप्पी बर्थ डे टू यू
यही दुआ करता हू खुदा से, आप की जिन्दगी में कोई गम न हो, जन्मदिन पर मिले हजारों खुशियॉ चाहे उनमे शामिल हम न हो.
0 Comments